Bokaro News : 25 को गोमिया बंद, की गयी नुक्कड़ सभा

Bokaro News : 25 अगस्त के गोमिया प्रखंड बंद की तैयारी को लेकर रविवार को भाकपा राजद जन अभियान ने नुक्कड़ सभा की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 17, 2025 10:53 PM

ललपनिया, 25 अगस्त को बुलाये गये गोमिया प्रखंड बंद की तैयारी को लेकर रविवार को दनिया रेलवे स्टेशन के निकट भाकपा राजद जन अभियान ने नुक्कड़ सभा की. संबोधित करते हुए भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं. मुफ्त बिजली योजना के लाभ से लोगों को वंचित नहीं होने दिया जायेगा. प्रतिमाह 100 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करने वालों को भी 200 यूनिट से अधिक का बिल दिया जा रहा है. मेनलाइन का तार कई जगह झूल रहा है. अधिकारियों से बार-बार की शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. मौके पर दसई रविदास, बंधन महतो, अनवर रफी, देवानंद प्रजापति, राजेश करमाली, गणेश रजवार, सुनील हेंब्रम, विनोद रजवार, मोबिन अंसारी, मुर्तजा अंसारी, सुनीता देवी, रंजीत जायसवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है