कोरोना : न्यू दिल्ली-रांची राजधानी के चार यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव

बोकारो : 16 व 17 मार्च को न्यू दिल्ली-रांची राजधानी के कोच संख्या बी वन में सफर करने वाले बोकारो के चार यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाये गये है. इसके बाद भी एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar | April 5, 2020 1:43 AM

बोकारो : 16 व 17 मार्च को न्यू दिल्ली-रांची राजधानी के कोच संख्या बी वन में सफर करने वाले बोकारो के चार यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाये गये है. इसके बाद भी एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. यह जानकारी शनिवार को सीएस डॉ एके पाठक ने कैंप दो स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक में दी. डॉ पाठक ने बताया कि अब तक कुल 38 संदिग्धों के सैंपल रिम्स रांची जांच के लिए भेजा गया है. इसमें 19 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

जबकि मरकज से बोकारो वापसी करने वाले व बांग्लादेश से लौटने वाले आठ लोगों की जांच रिपोर्ट शनिवार की देर रात आयेगी. दूसरी ओर बोकारो जिले में हाउस क्वारंटाइन में रहने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार तक कुल 4952 लोगों को हाउस क्वारंटाइन में रखा गया है. हाउस क्वारंटाइन में रहने वालों को घर में रहने की सख्त हिदायत दी गयी है. शनिवार को सरकारी अस्पतालों में कुल 133 लोगों की जांच करने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. हर दिन लगभग 150 लोगों की जांच हो रही है. सभी हाउस क्वॉरेंटाइन में रहने वालों पर स्वास्थ विभाग की नजर है. सीएस डॉ एके पाठक, सर्विलांस टीम के नोडल डॉ एके सिंह व एपीडेमोलॉजिस्ट पवन श्रीवास्तव ने आम लोगों से अपील की है होम क्वारंटाइन का नियम तोड़ने वाले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें. हाउस क्वॉरेंटाइन एक्ट के तहत नियम संगत कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version