Bokaro News : अधिकारियों ने किया योजनाओं का निरीक्षण
Bokaro News : अधिकारियों ने पंचायतों में योजनाओं का निरीक्षण किया.
रांगामाटी दक्षिणी पंचायत में शनिवार को जिला व प्रखंड के अधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का निरीक्षण किया. डीआरडीए की निदेशक श्रीमती मेनका ने सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, बीआरसी व पंचायत सचिवालय में कई तरह की जानकारी ली. बीआरसी में उन्होंने कर्मियों को फटकार लगायी और चंद्रपुरा दक्षिण विद्यालय में शौचालय की स्थिति पर नाराजगी जतायी. पंचायत सचिवालय में योजनाओं की जानकारी मुखिया नारायण मरांडी ने दी. पीडीएस दुकान के निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि अनाज का उठाव किया गया है, मगर तकनीकी कारणों से आज वितरण नहीं किया गया. मौके पर चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, जीपीएस सुरेश महतो आदि थे.
यहां भी हुई जांच
बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह उत्तरी पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण डीएसओ शालिनी खालको और बीडीओ मुकेश कुमार ने किया. इस दौरान पंचायत सचिवालय में पंजियों, योजनाओं में खर्च की गयी राशि, उपस्थिति पंजी, सफाई व पेयजल व्यवस्था, 15वें वित्त अभिलेख आदि की जांच की. माइंस झोपड़पट्टी स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, पोषण, टीकाकरण व पंजीयन आदि की भी जांच की गयी.
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका मुक्ति कुमारी, सेविका शक्ति कुमारी, सहायिका लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे. डीएसओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारंगडीह में पठन-पाठन, पुस्तकालय भवन के उपयोग आदि की जानकारी ली. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं खाकर की. स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. मौके पर मिथिलेश कुमार पांडे, हरमेंद्र महतो, किशन हांसदा, सुदेश भुईया, प्रदीप कुमार यादव, विजय महतो, घनश्याम रजक, गौरव कुमार सिंह, मो कमरु जमा, मोह इम्तियाज, विनीता कुमारी, महेश साहनी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
