Bokaro News : कथारा वाशरी की समस्याओं की जानकारी ली

Bokaro News : सीसीएल वाशरी जीएम सुमन कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बुधवार को कथारा वाशरी प्लांट का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 18, 2025 11:36 PM

कथारा, सीसीएल वाशरी जीएम सुमन कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बुधवार को कथारा वाशरी प्लांट का निरीक्षण किया. इएण्डएम सेक्शन में पीइ एसबीएन सिंह से समस्याओं के बारे पूछताछ की. इसके बाद एचएमएस, आरएलबी व साइक्लोन सेक्शन में कर्मियों से समस्याओं की जानकारी ली. कर्मी सर्वजीत कुमार पांडेय ने कहा कि कथारा वाशरी में डोजर व पेलोडर मशीनें काफी पुरानी हैं और हमेशा ब्रेकडाउन रहती हैं. इससे रैक लोडिंग में परेशानी होती है. संडे ड्यूटी में कटौती के कारण उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है. समय-समय पर जूता, टोपी भी कर्मियों को मुहैया नहीं कराया जाता है. हर सेक्शन में पार्ट्स पुर्जे की कमी है. जीएम वाशरी ने मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं पर जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर पीओ अमरेंद्र कुमार, अभियंता अनंत पासवान, मनीष कुमार सहित कर्मी राजू रविदास, एमएन सिंह, प्रदीप मोदक, मो इम्तियाज आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है