Bokaro News : अब डायलेसिस के लिए मुख्यालय से नहीं लेना होगा अप्रूवल

Bokaro News : सीसीएल सीएमडी से मिला राकोमसं का प्रतिनिधिमंडल

By MANOJ KUMAR | June 2, 2025 1:35 AM

Bokaro News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के सीसीएल कथारा एरिया सचिव वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सीसीएल सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह से मिला. मौके पर संघ ने मजदूरों व माइंस से जुड़ी कई समस्याओं को रखा. एरिया सचिव श्री सिंह ने मांग रखी की सीसीएल कर्मी किडनी के मरीजों को बार-बार डायलेसिस के लिए मुख्यालय से अप्रूवल लेना पड़ता है. उसे निरस्त कर क्षेत्र से ही किडनी इलाज के लिए भेजा जाए. इस पर सीएमडी ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि अब डायलेसिस के लिए मुख्यालय से अप्रूवल नहीं लेकर सीधे क्षेत्र से ही मरीजों को डायलेसिस के लिए भेजा जायेगा. संघ ने इसके अलावा सीसीएल के तमाम क्षेत्रों में चिकित्सकों व दवा की कमी, खदानों का विस्तारीकरण, सीसीएल कॉलोनियों में नयी सड़कों का निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, मजदूर आवासों की मरम्मत आदि कई समस्याओं पर चर्चा की. सभी मांगों के निदान करने को लेकर सीएमडी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल मे योगेंद्र सोनार, अशोक ओझा, हरेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है