Bokaro News : नये यूनियन पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
Bokaro News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की एकेके ओसीपी शाखा कमेटी की बैठक संडे बाजार स्थित शोमुवा कार्यालय में हुई.
गांधीनगर. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की एकेके ओसीपी शाखा कमेटी की बैठक संडे बाजार स्थित शोमुवा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुकुमारन व संचालन शाखा सचिव जयनाथ तांती ने किया. क्षेत्रीय अध्यक्ष दिगंबर महतो ने नवगठित शाखा कमेटी के पदाधिकारी को शपथ दिलायी. बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता बढ़ाने व मजदूरों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. कहा गया कि परियोजना प्रबंधन को मजदूरों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र दिया गया था, परंतु प्रबंधन द्वारा यूनियन के साथ वार्ता के लिए पहल नहीं की जा रही है. अगर जल्द वार्ता नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. रीजनल कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार ने कहा कि यूनियन मजदूरों के साथ ही विस्थापितों के हक की लड़ाई भी लड़ रही है. मौके पर शिवनारायण गोप, राजू मिश्रा, संजय तिवारी, मनोज जैना, पुरुषोत्तम दास, मोगन राव, अरुण कुमार, शिवनंदन छतरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
