Bokaro News : पड़ोसियों पर पति की हत्या का आरोप

Bokaro News : पत्नी ने चास थाना में दर्ज कराया केस

By MANOJ KUMAR | March 17, 2025 1:02 AM

Bokaro News : चास थाना क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी निवासी नेहा देवी ने चास थाना में आवेदन देकर पड़ोसियों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. कहा है कि शुक्रवार को पति चंदन कुमार वर्मा(28) को पड़ोस में रहनेवाले मनरंजन व रविरंजन होली खेलने के बहाने ले गये. जब पति घर वापस लौटे तो उनके मुंह से लार गिर रहा था. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में अचेत हो गये. बोकारो जेनरल अस्पताल में जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया. पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश थी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

नाबालिग के गायब होने का मामला दर्ज

चास थाना में सुल्तान नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के गायब होने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री 13 मार्च को कोचिंग जाने की बात बता कर घर से निकली. इसके बाद वापस घर नहीं लौटी. आवेदन में भर्रा निवासी एक युवक पर पुत्री को बहला-फुसला कर गायब करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका

चास थाना में बमनिया गली निवासी चिंता देवी ने शनिवार को एक आवेदन देकर अपने पति की सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जतायी है. चिंता देवी ने बताया है कि उनके पति मंगल पाल 14 मार्च की सुबह ड्यूटी के लिए निकले, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटे. खोजबीन करने पर पता चला कि बायपास रोड चास में उनके पति सड़क पर घायलावस्था में गिरे थे. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है