Bokaro News : बेरमो में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना मुहर्रम

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 6, 2025 11:32 PM

फुसरो, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. फुसरो में विभिन्न क्षेत्रों की अखाड़ा कमेटियों की ओर से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. फुसरो बाजार के कश्मीर क्लॉथ स्टोर के समीप अखाड़ा मिलन का आयोजन हुआ. खिलाड़ियों ने भाला, लाठी सहित पारंपरिक हथियारों के साथ एक से बढ़ कर एक खेल का प्रदर्शन किया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व कमेटी के पदाधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवलकिशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, पूर्व पार्षद श्रीकांत मिश्रा, मंजूर हुसैन जिया, मो इलियास, मो नसीम, सलीम जावेद, भोलू खान, समसेर आलम विक्की आदि उपस्थित थे. देर शाम को करगली बाजार स्थित केंद्रीय अखाड़ा कमेटी में भी ताजिया का मिलान किया गया. अखाड़ा कमेटी के सदस्यों व खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया. भेड़मुक्का बस्ती में अखाड़ा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. मौके पर लाइसेंसधारी मो करीम, फुसरो नप के पूर्व पार्षद जसीम रजा गुडडू, मनीर अंसारी, अबुल कलाम, हाशीम अंसारी, नईम अंसारी, ताहिर अंसारी, जावेद अख्तर, जमालउदीन, ईशान अंसारी, साजीद, सनी, आलम अंसारी, तौसीक अंसारी, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद थे. अमलो बस्ती स्थित करबला में अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर अमन व चैन की दुआ मांगी गयी.

सदर इमामबाड़ा करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल शामिल हुए. जुलूस व खेल का प्रदर्शन करने वालों का पुरस्कृत किया. विधायक ने अमलो बस्ती करबला में चादरपोशी भी की. मौके पर बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह, परवेज अखतर, युगेश तिवारी, दिगंबर महतो, आबिद हुसैन, छेदी नोनिया, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह आदि थे.

प्रशासन रहा मुस्तैद, कंट्रोल रूम से की गयी निगरानी

सुरक्षा और विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकस रहा. जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस व सीआइएसएफ जवानों की तैनाती की गयी थी. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की गयी. प्रशासन की ओर से पुराना बीडीओ ऑफिस में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया था. यहां से बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, एसडीपीओ वीएन सिंह, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट के रूप में डॉ कुमार आनंद, बिजेंद्र कुमार आदि निगरानी करते रहे. बेरमो. पेटरवार प्रखंड के खेतको ऊपर मुहल्ला, दरगाह मुहल्ला, पारटांड़ व सद्दाब मुहल्ला से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया, जो गांव का भ्रमण करते हुए कर्बला मैदान पहुंचा. खेल करतब के प्रदर्शन के बाद कर्बला में शीरनी फातिहा की गयी. मौके पर पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा के अलावा मुखिया अनवरी खातून, मो शबीर अंसारी, तनवीर अंसारी, सचिव समशेर आलम, मो मुख़्तार अंसारी, मो स्नाउल्लाह, इस्लाम अंसारी, गुलाम मुस्तफा, परवेज राजू, साह मोहम्मद अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है