Bokaro News : मंत्री के भाई के श्राद्धकर्म में शामिल हुए स्पीकर व कई मंत्री

Bokaro News : सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के दिवंगत छोटे भाई भरत कपूर के श्राद्धकर्म में सोमवार को विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन सहित कई पहुंचे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 14, 2025 10:31 PM

महुआटांड़, सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के दिवंगत छोटे भाई भरत कपूर के श्राद्धकर्म में सोमवार को विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शोकाकुल मंत्री व इनकी पत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी, मां, दिवंगत की विधवा, पुत्र, पुत्री आदि परिजनों से भेंट कर शोक जताया. इसमें मंत्री सुदिव्य सोनू, दीपक बीरूआ, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, खीरू महतो, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, मांडू विधायक तिवारी महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद, खूंटी विधायक राम सूर्य मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, हुसैनाबाद विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री बेबी देवी, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, जयप्रकाश भाई पटेल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक अर्जुन राम, बिरंची नारायण सहित आइजी क्रांति कुमार, डीआइजी संजीव कुमार, बोकारो व रामगढ़ डीसी, रामगढ़ एसपी, टीवीएनएल एमडी आदि भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है