Bokaro News : मेजिया ओवरऑल चैंपियन, बोकारो थर्मल रनर अप

Bokaro News : दो दिवसीय ऑल डीवीसी वार्षिक एथलीट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 12, 2025 11:37 PM

बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित दो दिवसीय ऑल डीवीसी वार्षिक एथलीट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. मेजिया की टीम ओवरऑल चैंपियन रही. मेजबान बोकारो थर्मल की टीम रनर अप रही. दोनों टीमों को एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने शील्ड देकर सम्मानित किया. बीटीपीएस के शिव राम शर्मा व हेवी सैमुअल को अवकाश प्राप्ति के बाद पूरे कार्यकाल के दौरान एथलीट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में पुरुषों के एकल चैंपियन का खिताब मेजिया के राहुल कुमार और महिला वर्ग में मैथन की प्रणमिता चंद्रा को दिया गया. समापन समारोह का संचालन आरती रानी व धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा ने किया. प्रतियोगिता में डीवीसी के बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, कोडरमा, दुर्गापुर, रघुनाथपुर, मेजिया और मैथन प्रोजेक्ट के एथलीटों ने भाग लिया.

जिला क्रिकेट टीम में बीसीसी क्रिकेट अकादमी चंद्रपुरा के दो खिलाड़ियों का चयन

इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए बीसीसी क्रिकेट अकादमी चंद्रपुरा के विराट महतो व मयंक कुमार यादव का चयन जिला क्रिकेट टीम में किया गया है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएन सिंह व कोच विशाल सोनी ने दोनों को को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है