Bokaro News : सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक
Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक हुई.
कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र में 18 अगस्त से 17 नवंबर तक चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर जीएम कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों व परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अभियान की कार्ययोजना पर चर्चा की गयी. जीएम संजय कुमार ने कहा कि सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी इस वर्ष का थीम है. पारदर्शिता और ईमानदारी प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है. सतर्कता केवल नियमों के पालन तक सीमित नहीं है, बल्कि संगठन की उत्कृष्टता और दीर्घकालिक सफलता का आधार है.
अधिकारियों ने लिया संकल्प
अधिकारियों ने व्यावसायिक दायित्वों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण बनाये रखने का संकल्प लिया. मौके पर एसओ माइनिंग बिनोद कुमार, एसओ इएंडएम बिपिन कुमार, एसओपी माधुरी मड़के, कथारा कोलियरी प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, एसओ पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ एक्स अभिजीत दत्ता, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल सहित निरंजन विश्वकर्मा, राकेश कुमार व कई कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
