Bokaro News : क्वार्टर क्षतिग्रस्त घोषित किये जाने के विरोध में बैठक

Bokaro News : सांसद को कराया गया है आवासीय स्थिति से अवगत

By MANOJ KUMAR | May 19, 2025 12:45 AM

Bokaro News : आवास बचाओ संघर्ष समिति के बैनर चले रविवार को सेक्टर 12 बी में बैठक की गयी. इस दौरान बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सेक्टर 12 के 161 ब्लॉक के क्वार्टरों को क्षतिग्रस्त कर तोड़े जाने के निर्णय का विरोध किया गया. मनोज सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी वर्षों से क्वार्टरों में रह रहे हैं. उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए सेल प्रबंधन को अपने इस निर्णय को वापस लेना होगा. धनबाद सांसद ढुलू महतो को आवासीय स्थिति से अवगत कराया गया है. एनबीसीसी के गलत सर्वे के कारण यह स्थिति हुई है. उन्होंने बताया कि आवास तोड़े जाने से सभी कर्मचारियों तथा लीज धारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों का आधार कार्ड, वोटर कार्ड से लेकर के सभी प्रकार की परिवर्तन करना पड़ेगा. मौके पर सुदामा यादव, यमुना राम, पप्पू यादव, नीरज सिंह, मुकेश सिंह, डीएन सिंह, लक्ष्मी देवी, पम्मी कुमारी, नीलम सिंह, सविता शर्मा, जरपसा शहनाज़ आदि उपस्थित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है