Bokaro News : मईयां योजना की राशि नहीं मिलने पर सैकड़ों लोग पहुंचे प्रखंड कार्यालय

Bokaro News : कागजातों में त्रुटि की वजह से राशि की गयी है होल्ड : सीओ

By MANOJ KUMAR | March 20, 2025 1:05 AM

Bokaro News : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीन किस्तों की राशि 7500 रुपये लाभुकों के एकाउंट में नहीं आने के कारण दूसरे दिन बुधवार को भी सैकड़ों लोग बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय जानकारी लेने पहुंचे. यहां लोगों ने लाइन में खड़े होकर जानकारी ली और लाभुकों का नाम रजिस्टर में दर्ज करवाया. बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने लाभुकों व उनके परिवार को समझाया. कहा कि योजना के लाभ के लिए लाभुकों द्वारा दिये गये कागजातों में कुछ त्रुटि के कारण ही राशि होल्ड की गयी होगी, जिसे सुधरवाने का काम करें. कहा कि वैसे लाभुक वंचित रह गये हैं, जिनका एकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा या फिर आधार इनएक्टिव हो गया होगा, उसे एक्टिव कराना पड़ेगा. बहुत सारे लाभुक का नाम राशन कार्ड में नहीं है और अपने परिवार का राशन कार्ड नंबर दे दिये हैं, उसे राशन कार्ड में नाम जोड़वाना पड़ेगा और एनपीसीआइ से एकाउंड को जुड़वाने की जरूरत है, तभी होल्ड की गयी लाभुकों को 7500 रुपये की राशि उनके एकाउंट में आयेयी. जानकारी के अनुसार बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में 16891 लाभुक है जिसमें 10817 लाभुकों का राशि होल्ड किया गया है एवं 2443 लाभुकों का एकाउंट आधार से लिंक नहीं है. जबकि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों में 8945 लाभुक है. इसमें 2675 लाभुकों को हॉल्ट में रखा गया है और 1617 लाभुक ऐसे हैं, जिसका खाता आधार से लिंक नहीं रहने के कारण राशि नहीं दी गयी है. Bokaro News : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीन किस्तों की राशि 7500 रुपये लाभुकों के एकाउंट में नहीं आने के कारण दूसरे दिन बुधवार को भी सैकड़ों लोग बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय जानकारी लेने पहुंचे. यहां लोगों ने लाइन में खड़े होकर जानकारी ली और लाभुकों का नाम रजिस्टर में दर्ज करवाया. बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने लाभुकों व उनके परिवार को समझाया. कहा कि योजना के लाभ के लिए लाभुकों द्वारा दिये गये कागजातों में कुछ त्रुटि के कारण ही राशि होल्ड की गयी होगी, जिसे सुधरवाने का काम करें. कहा कि वैसे लाभुक वंचित रह गये हैं, जिनका एकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा या फिर आधार इनएक्टिव हो गया होगा, उसे एक्टिव कराना पड़ेगा. बहुत सारे लाभुक का नाम राशन कार्ड में नहीं है और अपने परिवार का राशन कार्ड नंबर दे दिये हैं, उसे राशन कार्ड में नाम जोड़वाना पड़ेगा और एनपीसीआइ से एकाउंड को जुड़वाने की जरूरत है, तभी होल्ड की गयी लाभुकों को 7500 रुपये की राशि उनके एकाउंट में आयेयी. जानकारी के अनुसार बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में 16891 लाभुक है जिसमें 10817 लाभुकों का राशि होल्ड किया गया है एवं 2443 लाभुकों का एकाउंट आधार से लिंक नहीं है. जबकि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों में 8945 लाभुक है. इसमें 2675 लाभुकों को हॉल्ट में रखा गया है और 1617 लाभुक ऐसे हैं, जिसका खाता आधार से लिंक नहीं रहने के कारण राशि नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है