मार्बल लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा

हादसे में बाल-बाल बचे चालक-उपचालक

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 12:57 AM

फुसरो.

बेरमो थाना क्षेत्र के अमलो कांटा के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर(आरजे 19 जीएफ 1509) मकोली की तरफ से मोरबी गुजरात से मार्बल लेकर फुसरो के व्यवसायी छोटानागपुर ट्रेडिंग कंपनी में जा रहा था, तभी चपरी चढ़ाई उतरते के दौरान अमलो पीओ ऑफिस के कुछ पहले ही सड़क की बाई तरफ पलट गया. इस घटना में चालक अज्जू खान के सीने में हल्की चोट आयी है. जबकि उपचालक शौकत को भी हल्की चोट आयी है. इस संबंध में चालक ने बताया कि ब्रेक नहीं लगने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाये है. छोटा नागपुर ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर बिरजू कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में चालक को हल्की चोट आयी है और सात से आठ लाख के मार्बल का नुकसान हुआ है. बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version