Bokaro News : गोमिया क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प
Bokaro News : गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंड की कई महत्वपूर्ण जर्जर ग्रामीण सड़कों की जगह नयी सड़क बनेगी.
महुआटांड़, गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंड की कई महत्वपूर्ण जर्जर ग्रामीण सड़कों की जगह नयी सड़क बनेगी. इनकी अनुमानित लंबाई कुल 80 किमी है. इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग से होगा. सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा 13 मई को इस संबंध में सौंपे गये पत्र पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहमति दी है. पत्र में मंत्री ने उक्त ग्रामीण पथों का निर्माण ग्रामीण विकास (ग्रामीण कार्य मामले) विभाग से हस्तांतरित करते हुए पथ निर्माण विभाग से कराने की आवश्यकता पर जोर दिया था. यह जानकारी देते हुए मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि इन सड़कों के कायाकल्प के बाद आवागमन के दृष्टिकोण से गोमिया की तस्वीर बदलेगी और विकास के नये द्वार खुलेंगे.
इन पथों की बदलेगी सूरत
गझंडी (विष्णुगढ़-नरकी पथ) भाया कर्रीखुर्द, करमो, चेलियाटांड़, तिस्कोपी, अलौंदी, झुमरा (अनुमानित लंबाई 28 किमी)
जगेश्वर बिहार (ललपनिया मोड़ से जगेश्वर बिहार पथ) भाया तिरला, बारीडारी, हरदगड़ा, कंडेर पथ (अनुमानित लंबाई 17 किमी)बिनोद बिहारी महतो चौक खुदीबेड़ा (बहादुरपुर-कसमार-पिरगुल-बंगाल बॉर्डर पथ) हिसीन-केदला-त्रियोनाला खखरा-चक्रवाली (अनुमानित लंबाई 21 किमी)
बगियारी से दांतु (एनएच-23) भाया ओरमो (अनुमानित लंबाई 15 किमी )डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
