Bokaro News : यूसीडब्ल्यूयू में शामिल हुए कई लोग

Bokaro News : यूसीडब्ल्यूयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को जारंगडीह स्थित जोनल कार्यालय में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 24, 2025 12:07 AM

बेरमो/जारंगडीह, यूसीडब्ल्यूयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को जारंगडीह स्थित जोनल कार्यालय में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई. संचालन रामबिलास रजवार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान व कोयला मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. मौके पर विभिन्न यूनियनों को छोड़ कर पप्पू लाला, सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, सुमित मांझी, शानू कुमार, राकेश कुमार, मुकेश भुइयां आदि यूसीडब्ल्यूयू में शामिल हुए. जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने इनका स्वागत किया. कहा कि यूनियन की मजबूती व सदस्यता बढ़ाने के लिए सभी शाखा कमेटी के पदाधिकारियों को मजदूरों की समस्याओं को दूरा कराने के लिए पहल करनी होगी. मौके पर नवीन कुमार विश्वकर्मा, मथुरा सिंह यादव, रामदास केवट, बिनोद कुमार झा, परण महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है