Bokaro News : झामुमो उलगुलान की बैठक में लिये गये कई निर्णय

Bokaro News : झामुमो उलगुलान की केंद्रीय समिति की बैठक बुधवार को फुसरो में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 10, 2025 12:05 AM

फुसरो. झामुमो उलगुलान की केंद्रीय समिति की बैठक बुधवार को फुसरो बस स्टैंड के निकट पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेदन महतो की अध्यक्षता में हुई. झारखंड में होने वाले परिसीमन का समर्थन किया गया. साथ ही बीएसएल बोकारो के गेट के सामने विस्थापितों पर लाठीचार्ज की घटना व इसमें एक विस्थापित की मौत की निंदा करते हुए शोक जताया गया. बैठक में जिला, प्रखंड, नगर और महानगर कमेटी के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय नीति, रोजगार और विस्थापित नीति नहीं बनाये जाने के कारण झारखंड के आदिवासी मूलवासी अधिकार से वंचित हैं. झारखंडियों को हक दिलाने के लिए झामुमो उलगुलान आंदोलन करेगा. वरीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के अनुशासन को नहीं मानने वाले पदाधिकारी व सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी. वरिष्ठ नेता भोला प्रसाद, कृष्णा थापा, महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष किरण देवी ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन शंभूनाथ महतो ने किया. मौके पर शिवनाथ साव, दिगंबर महतो, राजेश यादव, गणपत महतो, वासी खान, नरेश महतो, सी कुजूर, नागेंद्र सिंह, विश्वनाथ तुरी, कृष्ण मुरारी सिंह, जयकुमार टुडू, मणिलाल महतो, नागेश्वर महतो, अलिया देवी, जगदीश महतो, नंदलाल महतो, फलेंद्र साव, राजेश कुमार, वीरेंद्र चौहान, बबलू रवानी, फिरोज खान, छोटेलाल गुप्ता, लक्ष्मण हांसदा, मुनिलाल महतो, रामकृत महतो, पुनीत गिरि, बैजनाथ महतो, गोविंद कुमार, कमल साव, कमरुद्दीन खान, प्रयाग महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है