Bokaro News : एटक की बैठक में लिये गये कई निर्णय

Bokaro News : एटक बेरमो जोनल कमेटी की बैठक शुक्रवार को जारंगडीह स्थित कार्यालय में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 12:13 AM

बेरमो, एटक बेरमो जोनल कमेटी की बैठक शुक्रवार को जारंगडीह स्थित कार्यालय में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के 13वें त्रिवार्षिक एक दिवसीय सम्मेलन में बेरमो कोयलांचल से 20 प्रतिनिधि भाग लेंगे. सभी शाखाओं को सदस्यता के आधार पर प्रतिनिधियों की संख्या आवंटित कर दी गयी है. शाखा सचिवों से बैठक कर प्रतिनिधियों का चुनाव करने को कहा गया है. बैठक में 12 जून को आरआइएनएल के रेगुलर व ठेका मजदूरों की छंटनी और निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल की तैयारी शुरू करने का भी निर्णय लिया गया. यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों को 9.3.0 और जमीन के बदले बहाल हुए सैकड़ों आश्रित प्रोफेशनल डिग्री धारियों को अविलंब उनकी योग्यता के अनुसार पदनाम देना चाहिए. एनसीडब्ल्यूए- आठ में ही इसका प्रावधान किया गया है, लेकिन प्रबंधन ने इसे लागू नहीं किया. इसके पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये सैलानियों, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों, दुश्मन देश के हमले के शिकार आम नागरिकों, देश के वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता घाटशिला के पूर्व विधायक स्व वास्ता सोरेन और बंगलुरु में हुई भगदड़ में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर यूनियन के सुजीत कुमार घोष, गणेश प्रसाद महतो, नवीन कुमार विश्वकर्मा, मथुरा सिंह यादव, बिनोद कुमार झा, विश्वनाथ महतो, जितेन्द्र दुबे, रामेश्वर गोप, देवाशीष रजवार, शशि भूषण ओहदार, बुटल महतो, खुबाली मंडल, परण महतो, युसूफ अंसारी, विनोद कुमार झा, राजेंद्र रविदास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है