Bokaro News : महिला कांग्रेस ने निकाला न्याय मार्च

Bokaro News : महिला कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से सोमवार को शहीद निर्मल महतो चौक फुसरो से न्याय मार्च निकाला गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 21, 2025 10:53 PM

फुसरो, महिला कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से सोमवार को शहीद निर्मल महतो चौक फुसरो से न्याय मार्च निकाला गया. नेतृत्व कर रहीं जिलाध्यक्ष अजंता समद ने कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार में महिलाओं का शोषण हो रहा है. ओडिशा के बालासोर जिले में छात्रा के साथ हुई घटना शर्मनाक है. छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक लड़ेगी.

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. भाजपा का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ दिखावे के लिए है. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. मौके पर कांग्रेस नेता परवेज अख्तर, दिगंबर महतो, सूरज मित्तल, संतोष सिंह, सचिंद्र सिंह, राशिद मंजर, गीता देवी, रीता देवी, जानकी देवी, टुपुर देवी, उर्मिला देवी, भारती सेनापति, बिंदु देवी, शांति देवी, पेरकी देवी, मो कलीम खलीफा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है