Bokaro News : गोमिया में पथ मरम्मत कार्य का शिलान्यास
Bokaro News : गोमिया प्रखंड में रहावन-झुमरा पहाड़ मुख्य पथ के मरम्मत कार्य का शिलान्यास रविवार को पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया.
महुआटांड़. गोमिया प्रखंड में रहावन-झुमरा पहाड़ मुख्य पथ (10.65 किमी) के मरम्मत कार्य का शिलान्यास रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया. करोड़ों की यह योजना पथ प्रमंडल विभाग बोकारो से स्वीकृत है. पूर्व विधायक ने कहा कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं. जनता को योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक सहूलियत और लाभ देने की दिशा में प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है. पूर्व विधायक ने ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी भी ली और समाधान का भरोसा दिया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया. मौके पर मुखिया राजेश रजवार, पंसस रेणु देवी, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी, पूजा देवी, राजकुमार साव, अशोक महतो, मोहनलाल महतो, रामेश्वर महतो, टिकेश्वर चौधरी, प्रेमलाल महतो, लालमन महतो, धनेश्वर रंजन, रोहित महतो, किशोर महतो, सीताराम महतो, सकलदेव महतो, उमेश महतो सहित कई ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
