Bokaro News : किसानों के लिए कृषक पाठशाला को बताया वरदान

Bokaro News : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हजारीबाग के निदेशक डॉ विशाल नाथ पांडेय और नावाडीह बीडीओ ने नावाडीह में संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 13, 2025 11:56 PM

नावाडीह, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हजारीबाग के निदेशक डॉ विशाल नाथ पांडेय और नावाडीह बीडीओ ने शुक्रवार को आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा नावाडीह में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया. साथ ही कृषक पाठशाला के कर्मियों को पौधा संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में प्रशिक्षण दिया. इससे पूर्व अधिकारियों ने कृषक पाठशाला में बने गाय, बकरी, सुअर व मुर्गी शेड, कोल्ड स्टोरेज, स्टोर रूम, पैक हाऊस, तालाब, अजोला यूनिट, मधुमक्खी पालन व पाठशाला में लगे विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे एवं उच्च मूल्य की खेती का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिया. डॉ पांडेय ने कहा कि यह पाठशाला नावाडीह के किसानों के लिए वरदान साबित होगी. बोकारो जिले के किसान यहां वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण ले सकते हैं. उन्होंने कृषक पाठशाला के कर्मियों को बीज तैयार करने की विधि से अवगत कराते हुए कहा कि गांवों में जाकर किसानों को इसकी प्रक्रिया बताने की आवश्यकता है. बीडीओ ने कहा कि प्रयास है कि यह कृषक पाठशाला कृषि तकनीकी पार्क के रूप विकसित हो. समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में मोटा अनाज की खेती करने को लेकर भी तैयारी चल रही है. मौके पर पंचायत सेवक नमिता कुमारी, रोजगार सेवक मतीन अंसारी, अनवर अंसारी, असगर हुसैन, आशीष मिश्रा, अरुण कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है