Bokaro news : फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना कजरकिलवा

Bokaro news : छोटकीसीधावारा आजाद हिंद क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय डॉ भुनेश्वर महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में प्लस टू उच्च विद्यालय कजरकिलवा की टीम विजेता बनी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 17, 2025 12:04 AM

ललपनिया, छोटकीसीधावारा आजाद हिंद क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय डॉ भुनेश्वर महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मां मनसा क्लब तुस्को को हरा कर प्लस टू उच्च विद्यालय कजरकिलवा की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद व ट्राफी और उप विजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी पांच-पांच हजार रुपये व ट्राफी दी गयी. इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर मुखिया रितलाल महतो, पंसस रेखा देवी, विनोद तुरी, कामेश्वर महतो, जीवलाल महतो, पूर्व मुखिया डालचंद महतो, मोहन कुमार, चन्देश्वर महतो, मनोज कुमार, आंनद महतो, हबीब अंसारी, राजेश महतो, रघु महतो, राजेश महतो, मुकेश कुमार महतो, सलमान अंसारी, अयूब अंसारी, चमन ठाकुर, खीरो महतो, निरंजन महतो, धानेश्वर महतो, राजू महतो, तिलेश्वर महतो, संतोष तुरी आदि उपस्थित थे. फाइनल मैच में कमेंट्री रघु महतो व अशोक महतो ने की. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया. आयोजन में क्लब के अध्यक्ष मतिशचंद्र पटेल, उपाध्यक्ष विजय कुमार महतो, सचिव जालेश्वर कुमार, कोषाध्यक्ष कामेश्वर महतो व सभी सदस्यों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है