profilePicture

Bokaro News : जेट से नौकरी शुरू कर बीसीसीएल के डीटी से सीएमडी तक का सफर

Bokaro News : सीसीएल ढोरी एरिया में जीएम रह चुके हैं मनोज अग्रवाल

By MANOJ KUMAR | June 13, 2025 1:02 AM
Bokaro News : जेट से नौकरी शुरू कर बीसीसीएल के डीटी से सीएमडी तक का सफर

Bokaro News : राकेश वर्मा, बेरमो.

बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल अब बीसीसीएल के नये सीएमडी होंगे. गुरुवार को पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने इंटरव्यू के बाद उनके नाम की घोषणा की. बीसीसीएल के डीटी बनने से पूर्व मनोज अग्रवाल कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल के खड़िया एरिया के जीएम पद पर पदस्थापित थे. श्री अग्रवाल का स्थानांतरण 15 मार्च 2024 को सीसीएल से एनसीएल में किया गया था. इससे पहले श्री अग्रवाल सीसीएल के ढोरी एरिया के जीएम थे. इससे पूर्व छह नवंबर 2023 को सीसीएल तथा सात नवंबर 2023 को एसइसीएल के डीटी के लिए हुए साक्षात्कार में भी शामिल हुए थे. बीसीसीएल के नये सीएमडी श्री अग्रवाल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पटना विज्ञान महाविद्यालय, पटना से 1985 बैच में पास की है. खनन में बीटेक, आइआइटी (आइएसएम), धनबाद 1986-1990 में किया. वहीं प्रथम श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र धारक, डीजीएमएस व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर (कार्यकारी एमबीए) भारतीय प्रबंधन विद्यालय रांची (2021-2023) हैं.

कोयला मंत्री पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित :

श्री अग्रवाल ने कोल इंडिया में सर्वश्रेष्ठ एरिया जनरल मैनेजर के लिए ‘कोयला मंत्री पुरस्कार 2021-2022’ प्राप्त किया. जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में सीसीएल के सर्वश्रेष्ठ परियोजना अधिकारी से भी सम्मानित हो चुके हैं.

अगस्त 1990 में कोल इंडिया के इसीएल में दिया था योगदान :

श्री अग्रवाल ने कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई एसइसीएल में अगस्त 1990 से बतौर जेट अपनी नौकरी शुरू की. अप्रैल 1997 से 2011 तक एनसीएल के सिंगरोली में सेक्शन इंचार्ज रहे जहां मार्च 1997 तक पदस्थापित रहे. इसके बाद अप्रैल 1997 से नवंबर 2011 तक सेक्शन इंचार्ज, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली में रहे. जबकि सीसीएल के पिपरवार ओपनकास्ट परियोजना प्रबंधक (खनन) के रूप में नवंबर 2011 से मई 2014 तक रहे. मई 2014 से जून 2017 तक डकरा, मगध और रोहिणी ओसीपी में बतौर परियोजना अधिकारी काम किया. इसके बाद जुलाई 2017 से जून 2024 तक सीसीएल के ढोरी, गिरिडीह, पिपरवार, राजहरा और एनके एरिया के जीएम रहे. 30 जून 2024 से एनसीएल के खड़िया एरिया के जीएम पर पदस्थापित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version