Bokaro News : केबी कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन

Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 24, 2025 12:15 AM

कथारा. केबी कॉलेज बेरमो में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें बजाज कैपिटल लिमिटेड कथारा द्वारा पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेला लगाया गया. 33 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया. इंटरव्यू के बाद 11 का चयन किया गया. 29 अगस्त को कथारा स्थित कार्यालय में द्वितीय राउंड के इंटरव्यू में प्रमाण पत्रों के जांच के बाद इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इंटरव्यू प्रक्रिया में बजाज कैपिटल लिमिटेड के रीजनल प्रबंधक मंतोष कुमार, कथारा शाखा प्रबंधक आकाश कुमार, एचआर सैयद मुनव्वर हसन उपस्थित हुए. मौके पर प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डाॅ अरुण कुमार राय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डाॅ नीला पूर्णिमा तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है