बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले जा रहे चार दिवसीय कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी झारखंड बनाम मेघालय मैच के तीसरे दिन झारखंड की टीम ने मेघालय की टीम को एक पारी और 337 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. मेघालय की टीम ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल 75/7 से आगे खेलते हुए 27 रन और जोड़कर 102 रनों पर सिमट गयी. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज केविन क्रिस्टोफर व संतोष ने क्रमशः 16 व 13 रन बनाये. गेंदबाजी में झारखंड की ओर से अमित कुमार ने 18 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए. जबकि हर्ष राज को दो सफलता मिली.
झारखंड को पहली पारी के आधार पर 598 रनों की बढ़त मिली
झारखंड को पहली पारी के आधार पर 598 रनों की बढ़त मिली. झारखंड की टीम ने मेघालय की टीम को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया. दूसरी पारी में भी मेघालय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेघालय का पहला विकेट एक रन के स्कोर पर गिरा. पहले विकेट के रुप में आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित ने अपना खाता भी नहीं खोल पाया. 25 रन पर मेघालय का दूसरा विकेट गिरा. उसके बाद नियमित अंतराल पर विकटों का पतन होता रहा. मेघालय की टीम दूसरी पारी में 56.5 ओवर में 261 रनों पर सिमट गयी. मेघालय की ओर से केविन क्रिस्टोफर ने संघर्षपूर्ण 93 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में जे मोमिन ने 53, दीपांकर ने 25, मनीष ने 23 , संतोष ने 21 , साबियान ने 14 पुष्कर ने 12 व अविनाश राय ने चार रन बनाए. गेंदबाजी में झारखंड की ओर से तनिष ने 74 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि हर्ष राज व मनीषी को दो दो सफलता मिली. अमित कुमार को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
