Jharkhand Crime News: बोकारो में रिकवरी एजेंट को पकड़ने गयी CBI टीम पर हमला, 3 अधिकारी घायल

Jharkhand Crime News: बोकारो में सीबीआई टीम पर हमला हुआ. इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया गया है. हमले में तीन अधिकारियों के घायल होने की सूचना है.

By Sameer Oraon | March 26, 2025 2:06 PM

बोकारो, मुकेश झा: बोकारो में बुधवार सुबह रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को पकड़ने गयी सीबीआई की टीम पर हमला हुआ है. जिसमें तीन लोग घायल हो गये हैं. घटना हरला थाना क्षेत्र में कालीबाड़ी के पास की है. इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया गया है. घटना की पुष्टि धनबाद के एएसपी पी के झा ने कर दी है.

ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में की थी 15 हजार रुपये की मांग

सीबीआई की टीम बुधवार सुबह ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को पकड़ने के लिए बोकारो गयी थी. उस पर आरोप है कि वह एक ग्रामीण से ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी. इस मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम धनराज चौधरी के आवास संख्या 804 सेक्टर 9 D स्ट्रीट नंबर -36 पर पहुंची और घर की तलाशी ली. इस दौरान कागजातों को जब्त कर लिया. जब उनसे गाड़ी में बैठाकर बरामद कागजात से संबंधित पूछताछ हो रही थी तो उसी वक्त अधिकारियों के साथ उनकी बहस हो गयी. इस बीच ग्रामीणों ने सीबीआई के अधिकारियों पर धावा बोल दिया. पूछताछ के लिए पहुंचे अधिकारी किसी तरह जान बचाकर भागे. इस घटना में तीन ऑफिसर घायल हो गये.

Also Read: हजारीबाग में केवटा नदी पर बना पुल दूसरी बार धंसा, आवागमन बंद

क्या पूरा मामला

मिली जानकारी गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्रामीण बैंक से लोन लेकर स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा था. जब वह राशि नहीं चुका पा रहा था तो रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ने उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जब उन्होंने राशि चुकता कर लिया तो उन्होंने अपना ट्रैक्टर वापस मांगा. जिसके एवज में रिकवरी एजेंट ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. जिसे देने में उन्होंने असमर्थता जतायी और इसकी शिकायत सीबीआई से की. फिलहाल वह ट्रैक्टर गांव के ही सुशील चौधरी के पास है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम उसके घर पहुंची तो वह फरार मिला.

क्या कहा हरला थाना प्रभारी ने

हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम से मारपीट की गई है. इसकी लिखित शिकायत मिल चुकी है. मामले की जांच जारी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें