Bokaro News : झारखंड आंदोलनकारी गोपी महतो का निधन

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी के झारखंड आंदोलनकारी गोपी महतो का निधन हो गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 12, 2025 11:17 PM

फुसरो, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत निवासी झारखंड आंदोलनकारी गोपी महतो (68 वर्ष) का निधन शनिवार की देर शाम को हो गया. उनके पुत्र जगदीश महतो ने बताया कि पिता का स्वास्थ्य कुछ महीनों से ठीक नहीं था. शनिवार की शाम को अचानक बेचैनी होने लगी, तो उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया. अंतिम संस्कार रविवार को हिंदुस्तान पुल के पास दामोदर नदी तट पर किया गया. परिवार में दो पुत्र, दो पुत्री, नाती, पोता सहित अन्य लोग हैं. स्व महतो पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व लालचंद महतो के करीबी थे.

समाजसेवी फोगन केवट का निधन

दुगदा. दुगदा के मछली व्यवसायी व समाजसेवी फोगन केवट (70 वर्ष) का निधन शनिवार की रात को हो गया. शोक में रविवार को दुगदा में दुकानें बंद रहीं. शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. दामोदर नदी के बेड़ा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. स्व केवट के परिवार में पत्नी, चार पुत्र, एक पुत्री समेत अन्य लोग हैं. घटना पर जिप सदस्य संतोष पांडेय, कांग्रेस नेता संतन सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, आजसू के केंद्रीय सचिव रौशन महतो, दुगदा पूर्वी मुखिया रीतलाल रजक, अच्छेवर गुप्ता, प्रमोद सिंह, विकास केवट, पंकज रवानी, राज रतन केवट, राजेंद्र केवट, मनोहर केवट आदि ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है