बीजीएच में वज्रपात से घायल बच्चों से मिले शिक्षा मंत्री, कहा राज्य के सभी स्कूल में लगेंगे तड़ित चालक

बोकारो जिले के मध्य विद्यालय बांधडीह में बिजली गिरने से विद्यालय के 25 से 30 स्टूडेंट्स इसकी चपेट में आ गए. इसमें चौथी कक्षा की छात्रा डॉली प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने घायल बच्चों से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 8:08 PM

Bokaro News: झारखंड के सभी स्कूल में तड़ित चालक लगाया जायेगा, ताकि भविष्य में वज्रपात संबंधित कोई घटना नहीं हो. यह बात शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही. श्री महतो बांधडीह मध्य विद्यालय में वज्रपात से पीड़ित बच्चों का हालचाल लेने के लिए बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. मौके पर कहा कि स्कूल में तड़ित चालक लगाने संबंधित आदेश फौरन जारी किया जायेगा. जहां तक बांधडीह मध्य स्कूल की बात है, यहां 10 दिन के अंदर तड़ित चालक लगेगा. 11वें दिन स्कूल का फिर से मुआयना किया जायेगा. मौके पर डीडीसी कीर्ति श्री जी, आपादा अधिकारी शक्ति कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, बोकारेा महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, जिप सदस्य अशोक मुर्मू व अन्य मौजूद थे.

क्या है घटनाक्रम

स्कूल के प्रधानाध्यापक शशि भूषण महतो ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के करीब हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान कक्षा एक और दो के बरामदे में बिजली गिरी. जैसे ही बिजली गिरने का एहसास हम लोग उस ओर भागे. सभी बच्चे इस घटना से डर कर चिल्ला रहे थे. किसी आशंका को भांपते हुए आनन-फानन में बच्चों को जैनामोड़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उसके बाद घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई. प्रधानाध्यापक शशि भूषण महतो ने बताया कि इस घटना में 25 से 30 बच्चे घायल हुए. एक बच्ची गंभीर स्थिति में है.

अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल

इस हादसे की जानकारी जैसे ही बच्चों के परिजनों को मिला सभी के परिजन अपने बच्चों की स्थिति को लेकर चिंतित नजर आए. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सिविल सर्जन खुद पहुंच गए और चिकित्सकों की बड़ी टीम को लगाकर बच्चों का इलाज शुरू कर दिया.

विद्यालय में नहीं लगा है तड़ित चालक

विद्यालय में तड़ित चालक नहीं होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में विद्यालय में तड़ित चालक लगाया गया था. लेकिन उसके बाद 8 से 10 डीडीओ और प्रधानाध्यापक बदले, लेकिन यहां तड़ित चालक नहीं लगाया गया. उन्होंने बताया कि वे खुद 1 जून 2021 से विद्यालय के चार्ज में है. लेकिन जब मुझे विद्यालय हैंडोवर दिया गया तो उसमें तड़ित चालक का जिक्र नहीं था. जानकारी के मुताबिक विद्यालय में तड़ित चालक की चोरी गई है.

Next Article

Exit mobile version