Bokaro News : फुसरो में खुला जन औषधि केंद्र

Bokaro News : फुसरो बाजार के स्टेशन रोड सब्जी मंडी के समीप कांग्रेस नेत्री डॉ उषा सिंह ने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 13, 2025 11:10 PM

फुसरो. फुसरो बाजार के स्टेशन रोड सब्जी मंडी के समीप रविवार को समाजसेवी सह कांग्रेस नेत्री डॉ उषा सिंह ने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. कहा कि यहां बाजार मूल्य से लगभग 80 फीसदी सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवायां उपलब्ध हैं. इससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी.

मिलती हैं सस्ती दवाइयां

प्रोपराइटर रंजना देवी व मंचू सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जन औषधि स्टोर बनाये गये हैं, जहां जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयों के मुकाबले सस्ती होती है. केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में एक हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलने जा रही है. मौके पर प्रिंस कुमार सिंह, सुजीत ठाकुर, सजल गांगुली, सहदेव महतो, वीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, पंकज पांडेय, ओमशंकर सिंह, सुशांत राइका, पिंकू गुप्ता, प्रकाश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजेश भगत, मिथिलेश सिंह, लक्ष्मी शर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है