Bokaro News : जमसं ने कथारा कोलियरी प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी के कर्मियों से संबंधित 41 सूत्री मांग पत्र मंगलवार को जमसं शाखा कमेटी की ओर से कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल को सौंपा गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 10, 2025 10:59 PM

कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी के कर्मियों से संबंधित 41 सूत्री मांग पत्र मंगलवार को जमसं शाखा कमेटी की ओर से कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल को सौंपा गया. जल्द मांगों पर वार्ता करने का आग्रह किया. इसके माध्यम से बेस वर्कशॉप में डंपर शेड का निर्माण, वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत कर्मियों की पदोन्नति, बंद संडे ड्यूटी चालू करने सहित अन्य मांगें की गयी. मांग पत्र की प्रतिलिपि संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम, अध्यक्ष व रीजनल सचिव ओमप्रकाश सिंह को भी प्रेषित की गयी है. इस अवसर पर शाखा सचिव कन्हैया राम, क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद यादव, दीपक रंजन, रामेश्वर चौधरी, श्रीकांत, नर बहादुर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है