Bokaro News : जारंगडीह में जागरण का आयोजन, झूमे लोग

Bokaro News : जारंगडीह के बासुकीनाथ शिव पार्वती मंदिर में आयोजित वार्षिक महोत्सव संपन्न होने के बाद जागरण का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 21, 2025 11:05 PM

बेरमो. जारंगडीह के बासुकीनाथ शिव पार्वती मंदिर में आयोजित वार्षिक महोत्सव संपन्न होने के बाद जागरण का आयोजन किया गया. धनबाद व रांची से आये कलाकारों ने रात भर हिंदी, खोरठा, बंगाली, नागपुरी आदि में भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. गायिका स्वेता तिवारी ने छूम छूम छनन बाजे…, झूला झूले भवानी…, ऐ गणेश के पापा…, घुंघुर लागल कांवरिया किन दिहे… आदि भक्ति गीत प्रस्तुत किये. आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की गयी. मौके पर मधु सोनार, प्रेम नागुरी, रंजीत यादव अहीर, अर्जुन यादव, तरुण सिंह, नित्यानंद मैती, श्याम सिंह सोनार, रवि चौहान, रवींद्र यादव, सुजीत सिंह, विवेक सिंह, शुभम मैती, महेंद्र सिंह बासु, सुदामा यादव, सुमित सिंह, सोनल सिंह, पवन चौहान, मुकेश पासवान, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है