Bokaro News : जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा : जिला टॉप थ्री पर बेरमो के बच्चों का कब्जा
Bokaro News : जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा. जिला टॉप थ्री में बेरमो अनुमंडल के विद्यार्थियों का कब्जा रहा.
बेरमो, जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा. जिला टॉप थ्री में बेरमो अनुमंडल के विद्यार्थियों का कब्जा रहा. जिला टॉप टेन में बेरमो अनुमंडल के 13 विद्यार्थी हैं. कार्मेल उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल की राज लक्ष्मी 486 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. उच्च विद्यालय तारानारी की स्वीटी कुमारी 480 अंक लाकर दूसरे और उच्च विद्यालय होसिर के अंकित प्रसाद 479 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. यूएचएस पुन्नू निखिल कु साव 477 चौथे, एडीएसवीएम फुसरो के राहुल कुमार 476 पांचवें, एसएसउवि भेंडरा के सूरज विश्वकर्मा 475 छठे, कार्मेल उवि बोकारो थर्मल की लीलावती कुमारी 473 सातवें और एसवीएम तेलो के राहुल पांडेय 473 सातवें स्थान पर रहे. 470 अंक लाकर कार्मेल उवि बोकारो थर्मल की प्रिया कुमारी, उवि दुगदा के आयुष कुमार राज, उवि होसिर के पीयूष कुमार,उवि तारानारी की खुशबू कुमारी और एसवीएम तेलो के अंकित कुमार ने 10वें स्थान पर रहे.
कार्मेल उवि, बोकारो थर्मल के टाॅप टेन में छात्राओं का परचम
बोकारो थर्मल. कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल के सभी विद्यार्थियों ने सफलता पायी. स्कूल के टॉप टेन में सभी छात्राएं हैं. राजलक्ष्मी 97.20 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रही. स्कूल की लीलावती कुमारी ने 94.60, प्रिया कुमारी ने 94, सिद्धी कुमारी ने 93.20, ऋद्धि कुमारी ने 90.40, रीना कुमारी ने 90.20, श्रेया दूबे ने 89.20, नेहा कुमारी ने 89, नेहा कुमारी ने 88.80 तथा सपना कुमारी ने 88.60 फीसदी अंक प्राप्त किये. एचएम सिस्टर प्रेमलता ने बताया कि स्कूल के 144 परीक्षार्थियों में से 132 प्रथम तथा 11 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत, अभिभावकों को सहयोग व शिक्षकों को मार्गदर्शन के लिए बधाई.
दिहाड़ी मजदूर का बेटा जिले में चौथे स्थान पर
महुआटांड़. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पुन्नू के निखिल कुमार साव ने 477 अंक (95.40 प्रतिशत) प्राप्त कर जिले का चौथा स्थान हासिल किया है. निखिल ने कहा कि आगे और मेहनत करूंगा. साइंस से इंटर करने की योजना है. निखिल के पिता मनोज कुमार साव दिहाड़ी मजदूर हैं. मां यशोदा देवी गृहिणी हैं. निखिल की एक बहन भी है, जो विवाहित हैं. निखिल के प्रदर्शन पर उसके माता-पिता बेहद खुश हैं. बड़कीपुन्नू मुखिया सीता देवी, पूर्व मुखिया संजय कुमार ने निखिल और उसके अभिभावकों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
