Bokaro News : रेलवे की जमीन पर खोली गयी शराब दुकान की हुई जांच
Bokaro News : एक घंटे पूर्व दुकान खाली कर हटा ली गयी थी शराब
Bokaro News : धनबाद रेल मंडल के बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन की जमीन पर बुधवार को खोले गये अंग्रेजी शराब दुकान की जांच करने गुरुवार को डीआरएम के निर्देश पर गोमिया जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम पहुंची. जीआरपी एवं आरपीएफ के आने तथा जांच कर कार्रवाई करने की सूचना लीक होने के कारण लगभग एक घंटे पूर्व ही शराब की दुकान चलानेवाले लोगों ने आनन-फानन में दुकान को खाली कर शराब की बोतलों एवं कार्टूनों को वहां से हटा लिया. आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम में बोकारो थर्मल के स्टेशन प्रबंधक शैलेश कुमार,अवर निरीक्षक अजीत कुमार,सअनि उमेश पांडेय, राजीव कुमार, प्रधान आरक्षी दीपक कुमार, धीरज कुमार आदि शामिल थे. टीम ने ताला खुलवाने के बाद पाया की दुकान में शराब की एक भी बोतल नहीं है. विदित हो कि बुधवार की दोपहर को दुकान की ओपनिंग की गई और शराब भी बेची गयी थी. रिहायशी क्षेत्र में शराब दुकान खुलते ही विरोध होने लगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
