Bokaro News : ओवरलोड ट्रांसपोट्रिंग बंद करने का निर्देश
Bokaro News : बेरमो एसडीओ कार्यालय तेनुघाट में हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो व विस्थापित प्रतिनिधियों, बीटीपीएस व सीटीपीएस प्रबंधन और प्रशासन की त्रिपक्षीय वार्ता मंगलवार को हुई.
बेरमो, बेरमो एसडीओ कार्यालय तेनुघाट में हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो व विस्थापित प्रतिनिधियों, बीटीपीएस व सीटीपीएस प्रबंधन और प्रशासन की त्रिपक्षीय वार्ता मंगलवार को हुई. एसडीओ मुकेश मछुआ ने अध्यक्षता की. एसोसिएशन ने ऐश पौंड से छाई ढुलाई करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी को प्रबंधन द्वारा एक्सटेंशन दिये जाने पर रोष जताया. कहा कि विधायक कुमार जयमंगल ने एक्सटेंशन पर रोक लगाते हुए नया टेंडर कराने की बात कही है. नहीं तो राज्य सरकार के नियम के अनुसार 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय को दिया जाये और स्थानीय विस्थापितों की गाड़ियों से छाई ढुलाई करायी जाये. एसडीओ ने ओवरलोड हर हाल में बंद करने की बात की. बीटीपीएस व सीटीपीएस के अधिकारियों ने एक-दो दिन में ट्रांसपोर्ट कंपनी के साथ बैठक कराकर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किये जाने की बात कही. इस पर एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने कहा है कि सम्मानजनक समझौता नहीं होता है तो चक्का जाम आंदोलन करेंगे. वार्ता में बीटीपीएस के संजीव कुमार, सीटीपीएस के राजीव कुमार, एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, महासचिव आशुतोष कुमार, मुन्ना कुमार, अब्दुल, शंभु महतो, नरेश राम महतो, अजय कुमार गंझू, अनिल मुर्मू, गुलाम जिलानी, मोहम्मद कादिर, अजय कुमार, तौफीक राजा, मो शाबीर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
