Bokaro News : जरीडीह मोड़ की 35-40 दुकानों को हटाने का निर्देश
Bokaro News : जरीडीह रेलवे गेट के समीप स्थित 35-40 दुकानों को सात दिनों के अंदर हटाने का नोटिस मंगलवार को रेलवे द्वारा दिया गया है.
गांधीनगर, जरीडीह रेलवे गेट के समीप स्थित 35-40 दुकानों को सात दिनों के अंदर हटाने का नोटिस मंगलवार को रेलवे द्वारा दिया गया है. गोमो से आये रेलवे अधिकारियों ने अब्दुल हमीद चौक से लेकर रेलवे गेट व उसके आसपास की दुकानों को हटाने का नोटिस संबंधित दुकानदारों को दिया. पूर्व मध्य रेलवे गोमो के सहायक प्रभाग इंजीनियर टू के द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है कि रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर उक्त दुकानें बनायी गयी हैं. खुद दुकान नहीं हटाने पर रेलवे द्वारा इसे हटाया जायेगा. इस दौरान हाेने वाले नुकसान और दुकानों काे हटाने में होने वाले खर्च के लिए खुद उत्तरदायी होंगे.
रेलवे के नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप
इधर, दुकानदारों का कहना था कि इतना कम समय देने से हम लोग कहां जायेंगे. दुकान चला कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. रेलवे को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. मालूम हो के इस रेल खंड के विस्तार को लेकर रेलवे द्वारा कार्य किया जा रहा है. रेलवे गेट के समीप अंडरपास बनाने का भी प्रस्ताव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
