Bokaro News : संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का निर्देश

Bokaro News : त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 10, 2025 11:54 PM

तेनुघाट. त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. होली और ईद को लेकर संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. एसडीओ और एसडीपीओ ने कहा कि लोग शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण त्योहार मनाये और एक-दूसरे का सहयोग करें. अफवाहों से बचे. फूहड़ गानों पर प्रतिबंध लगाया गया है. लोग शरारती तत्वों को चिह्नित कर थाना प्रभारी को सूचना दें. बैठक में अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे.

गांधीनगर थाना में शांति समिति की बैठक

गांधीनगर. गांधीनगर थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने कहा कि इस वर्ष होली का त्योहार और रमजान का जुमा एक दिन ही है. ऐसे में होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. थाना प्रभारी पिंटू महथा ने कहा कि चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी और गश्ती तेज की जायेगी. मौेके पर लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. बैठक में एएसआइ अजय प्रसाद, राजेश छतरी, लक्ष्मण यादव, आर लकड़ा, समाजसेवी अनिल अग्रवाल, शंभू कुमार सोनी, पम्मी सिंह, नसीम खान, मो अरशद, सरफुद्दीन, अफजल अनीश, परवेज आलम, वासुदेव महतो, लालू शेख, मुन्ना सिंह, रॉबिन कसेरा, मो जावेद, गोपाल नारायण सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है