Bokaro News : सीसीएल के डीटी ऑपरेशन माइंसों का किया निरीक्षण

Bokaro News : सीसीएल डीटी ऑपरेशन सीएस तिवारी ने कथारा क्षेत्र की कथारा कोलियरी सहित अन्य माइंसों का निरीक्षण रविवार को किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 12, 2025 11:31 PM

कथारा, सीसीएल डीटी ऑपरेशन सीएस तिवारी ने कथारा क्षेत्र की कथारा कोलियरी सहित अन्य माइंसों का निरीक्षण रविवार को किया. साथ में क्षेत्र के जीएम संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी थे. जारंगडीह ओपन कास्ट के खान प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन, उत्पादकता एवं डिस्पैच की जानकारी ली. माइंस में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत हुए और समाधान का आश्वासन दिया. अधिकारियों को अधिक से अधिक उत्पादन करने का निर्देश दिया. स्वांग-गोविंदपुर फेज टू में भी अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन, उत्पादकता एवं डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया. कथारा कोलियरी तीन नंबर माइंस आउटसोर्सिंग कोयला फेस के व्यू प्वाइंट भी पहुंचे.

उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया

बाद में कथारा अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर हर हाल में उत्पादन लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह निरीक्षण रुटीन वर्क था. उन्होंने कथारा वाशरी के लिए हर दिन तीन हजार टन कोयला वाशरी करने का निर्देश दिया गया, ताकि स्टॉक को कम किया जा सके. निरीक्षण के दौरान टीएस राहुल कुमार सिंह, जीएम माइनिंग बिनोद कुमार, एसओ एक्स अभिजीत कुमार, कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार, कथारा कोलियरी प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार दिवाकर, सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, नागेश्वर नोनिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है