Bokaro News : श्रमिकों की समस्याओं से पीओ को कराया अवगत
Bokaro News : जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय व शाखा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जारंगडीह परियोजना कार्यालय में नये पीओ से मिला.
कथारा, जेसीएमयू कथारा क्षेत्रीय व शाखा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जारंगडीह परियोजना कार्यालय में नये पीओ पीके सेनगुप्ता से मिला और श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया. क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने कहा कि श्रमिकों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. आवासों की स्थिति जर्जर है. कॉलोनियों में ड्रेन गंदगी से भरे हैं व स्ट्रीट लाइट की कमी है. समय-समय पर श्रमिकों को पदोन्नति नहीं दी जा रही है. माइंस विस्तार नहीं नहीं होने से उत्पादन पर असर पड़ रहा है. परियोजना में डिपार्टमेंटल मशीनों की कमी है. पीओ ने समस्याओं पर पहल करवाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान भी थे. प्रतिनिधिमंडल में संजय पासवान, मो अयूब, हेमू यादव, मो इस्लाम, मो गयासुद्दीन, भोला मांझी, मोहम्मद युसुफ आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
