Bokaro News : नशे के दुष्प्रभाव की दी गयी जानकारी

Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो में नशे के दुष्प्रभाव विषय पर सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 24, 2025 12:22 AM

कथारा. केबी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को नशे के दुष्प्रभाव विषय पर सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डाॅ अरुण कुमार राय महतो, डाॅ प्रभाकर कुमार व एनएसएस छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध, रंगोली के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया.

छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जारंगडीह. राजेन्द्र उच्च विद्यालय, जारंगडीह के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान नशा को ना, जिंदगी को हां करें का नारा लगाया. नेतृत्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है