Bokaro News : इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने आरजीयू क्लब को हराया
Bokaro News : इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने आरजीयू क्लब को 143 रनों से हराया.
स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा मैदान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बेरमो डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने आरजीयू क्लब को 143 रनों से हरा दिया. इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 35 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाये. मोउद्दीन ने 57, सुमन पात्रा ने 52, स्वप्निल ने 43 व सिरशेंदु ने 18 रन बनाये. जवाब में आरजीयू क्लब की टीम 15.2 ओवरों में 75 रन पर ऑल आउट हो गयी. अमित ने 24, राहुल व आयुष ने आठ-आठ रन बनाये. इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब के सिद्धार्थ व स्वप्निल ने पांच-पांच विकेट लिये. अंपायर सुरेंद्र व जेठली और स्कोरर रीया थे. इससे पहले मैच का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप सिन्हा, कथारा सीसीएल क्षेत्र के पूर्व कप्तान अशोक कुमार, स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया बिनोद कुमार पासवान, स्वांग लोकल सेल के कोषाध्यक्ष संधीर सिंह, बिनोद कुमार करमाली, करण चौहान, सुनील चौहान प्रमोद व छोटू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
