Bokaro News : गोमिया गुरुद्वारा साहिब में लंगर हॉल का उद्घाटन
Bokaro News : गोमिया स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में निर्मित लंगर हॉल का उद्घाटन रविवार को पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया.
गोमिया, गोमिया स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में निर्मित लंगर हॉल का उद्घाटन रविवार को पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया. उन्होंने कहा कि विधायक रहते विधायक मद से यह योजना का शिलान्यास किया था. मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेन्द्र राज, विपिन कुमार, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह, सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह सलूजा, कैशियर बलबीर सिंह खास तौर से उपस्थित थे. इधर, रविवार को गुरुद्वारा साहिब में संग्रांद के अवसर पर पाठ हुआ. स्त्री सत्संग द्वारा सबद कीर्तन किया गया. इसके बाद गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि बाबा लाल सिंह ने अरदास की. गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पूर्व विधायक समेत अन्य को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. लंगर हॉल के उद्घाटन के बाद गुरु का लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें कई लोगों ने लंगर ग्रहण किया. मौके पर किशोर वर्मन, दुलाल प्रसाद, सरदार बलबीर सिंह धामी, रंजीत सिंह, हरमीत कौर, कमलजीत कौर, सुरेंद्र सिंह, राजवंत कौर, गुंजन वधावन, कंवलजीत सिंह, निर्मल कौर, सरबजीत कौर, रोमा सलूजा, प्रिंस सलूजा, मनदीप वधावन, सुरजीत सिंह वधावन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
