गोमिया मे जंगली हाथियों ने गांव को घेरा, भयभीत ग्रामीणों ने छतों पर चढ़कर बचाई अपनी जान

ललपनिया के झुमरा पहाड़ के पास बलथरवा गांव को देर रात हाथियों ने चारों तरफ से घेर लिया, हाथियों के भय से ग्रामीणों ने घरों की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 1, 2020 12:02 AM

गोमिया : ललपनिया के झुमरा पहाड़ के पास बलथरवा गांव को देर रात हाथियों ने चारों तरफ से घेर लिया, हाथियों के भय से ग्रामीणों ने घरों की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. यहीं नहीं, गांव से महज दस गज की दूरी में लगी मकई को हाथियों ने चट कर दिया. कुछ हांथी गांव में भी प्रवेश कर गये, और इधर उधर खाने की सामान ढूढ॔ते नजर आये.

इस घटना से गांव में रहने वाले लोग काफी भयभीत है, उन्हें ज॔गली हाथियों से बचाव का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. हाथियों की आहट सुनकर बच्चे घबरा गये है. आस पास के गांववालों ने आग जलाकर और शोर मचाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन सारा प्रयास व्यर्थ रहा. हाथी निर्भिक होकर गांव मे ही घुम रहे है.

वहीं बगल के सटे गांव सिमराबेडा व सुवरकटवा मे भी हाथियों ने उत्पात मचा दिया है. काफी संस्था मे हाथियों का झुंड गांव मे प्रवेश कर गया है. हाथियों के आगमन से गांव में कोहराम मच गया है. हाथी फसल के साथ साथ वहीं लगे बांस को खाने खा जा रहे है. वहीं मिट्टी के घरों में रहने वाले दूसरे ग्रामीणों की छतों मे चढ़कर अपनी जान बचा रहे है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version