Bokaro News : जहरीला दाना देकर सैकड़ों कबूतरों को मार डाला

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के स्कूलटांड़ निवासी भुनेश्वर महतो और दर्शन महतो के सैकड़ों कबूतरों को किसी ने जहरीला दाना देकर मार दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 27, 2025 10:59 PM

तेनुघाट. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के स्कूलटांड़ निवासी भुनेश्वर महतो और दर्शन महतो के सैकड़ों कबूतरों को शुक्रवार को किसी ने जहरीला दाना देकर मार दिया. प्रतिदिन की तरह सभी कबूतर सुबह दाना चुनने गये थे. इनमें से आधे कबूतर घर और छत में मृत पाये गये. आधा से ज्यादा कबूतर लौट कर ही नहीं आये. भुनेश्वर महतो और दर्शन महतो ने कहा कि कबूतरों के बहुत सारे अंडे और कबूतर चूजे हैं. ये भी खराब हो जायेंगे. जिप सदस्य माला कुमारी, समाजसेवी नारायण प्रजापति ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था. साथ ही घटना की सूचना सीओ और बीडीओ को फोन से दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है