Bokaro News : कबड्डी टूर्नामेंट में हाई स्कूल दुगदा बना विजेता

Bokaro News : सीटीपीएस प्रबंधन के सीएसआर विभाग द्वारा मंगलवार को इंटर स्कूल गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 15, 2025 11:09 PM

चंद्रपुरा, सीटीपीएस प्रबंधन के सीएसआर विभाग द्वारा मंगलवार को इंटर स्कूल गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसमें कमांड एरिया के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. विजेता हाई स्कूल दुगदा और उप विजेता झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चंद्रपुरा की टीम रही. इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल में जेबीएवी की टीम ने डीवीए स्कूल करमाटांड़ और दूसरे सेमीफाइनल में हाइ स्कूल दुगदा ने हाई स्कूल तारानारी की टीम को हराया. विजेता व उप विजेता टीम को डीटीआइ के निदेशक बिनोद राय, सीएसआर के सहायक प्रबंधक श्रीवत्स, डीवीसी जमा दो विद्यालय के प्राचार्य अमूल सिंह सरदार सहित अक्षय कुमार, प्रफुल्ल भंडारी आदि ने पुरस्कार दिया. मौके पर एचएम प्रजापति, एंजेला मिंज, निशी प्रिया, विकास उरांव, श्याम सुंदर महतो, बी महतो, गोविंद पांडेय आदि थे. इसके पूर्व सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता में कमेंटेटर की भूमिका भुवनेश्वर महतो ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है