Bokaro News : क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक, मौत
Bokaro News : गोमिया के अरुण स्वर्णकार की मौत क्रिकेट खेलने के दौरान हो गयी.
गोमिया बैंक मोड़ निवासी अरुण स्वर्णकार (53 वर्ष) की मौत शनिवार को ऋषिकेश में हो गयी. वे दिल्ली में परिवार के साथ रहते थे और आइटी सेक्टर में कार्यरत थे. शनिवार को मित्रों के साथ पिकनिक मनाने ऋषिकेश गये थे. वहां क्रिकेट खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ा. मित्रों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. स्व स्वर्णकार के परिवार में दो बेटी सहित अन्य लोग हैं. बड़े भाई अनिल स्वर्णकार ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार दिल्ली में रविवार को किया गया. बेटी ने मुखाग्नि दी. घटना पर गोमिया क्षेत्र में शोक की लहर है.
पत्रकार की पत्नी का निधन
चंद्रपुरा निवासी पत्रकार सत्येंद्र गिरि की भाभी व पत्रकार नागेंद्र गिरि की पत्नी का निधन सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल रांची में इलाज के दौरान हो गया. घटना पर चंद्रपुरा, दुगदा व भंडारीदह के पत्रकारों के अलावा राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने शोक व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
