Bokaro News : आज नावाडीह आयेंगे राज्यपाल
Bokaro News : डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो की ओर से मंगलवार को नावाडीह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.
नावाडीह/फुसरो, डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो की ओर से मंगलवार को नावाडीह के बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. विधायक अपने तीन माह के वेतन की 75 प्रतिशत राशि से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टाॅपर रहे डुमरी विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व शिक्षण सामग्री देंगे. राज्यपाल व विधायक द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
डीसी और एसपी ने लिया तैयारी का जायजा
सोमवार को बोकारो डीसी अजयनाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह आदि ने चपरी रेस्ट हाउस पहुंच कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली. डीसी व एसपी ने टीम के साथ बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम का निरीक्षण किया. मौके पर बोकारो डीसीएलआर, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, ढोरी जीएम रंजय सिन्हा, बेरमो सीओ संजीत सिंह, बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवलकिशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित सिंह, मकोली ओपी प्रभारी संजय सिंह, एसओसी मनोज कुमार, एसओइएंडएम गौतम मोहंती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
