Bokaro News : तमिलनाडु में फंदे से लटका मिला गोमिया का युवक

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत टिकाहारा पंचायत के हरलाडीह निवासी विक्रम किस्कू (25 वर्ष) की मौत तमिलनाडु के त्रिचुर में संदेहास्पद स्थिति में गुरुवार को हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 13, 2025 11:49 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत टिकाहारा पंचायत के हरलाडीह निवासी तालोराम किस्कू के पुत्र विक्रम किस्कू (25 वर्ष) की मौत तमिलनाडु के त्रिचुर में संदेहास्पद स्थिति में गुरुवार को हो गयी. विक्रम 15 दिनों पूर्व रोजगार की तलाश में त्रिचुर गया था. वहां कपड़ा मिल में काम करता था. गुरुवार को एक पेड़ से फंदे पर लटका उसका शव मिला. लोगों की सूचना पर पुलिस पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को शुक्रवार को गोमिया लाया गया. माता, पिता सहित परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल हांसदा शोकाकुल परिवार से मिले और घटना की जानकारी ली. राज्य सरकार से मृत प्रवासी मजदूर के परिवार को मिलने वाला मुआवजा दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है