Bokaro News : जीएम ने किया कथारा वाशरी का किया निरीक्षण

Bokaro News : सीसीएल कथारा एरिया के जीएम संजय कुमार अपनी टीम के साथ मंगलवार को कथारा वाशरी का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 10, 2025 10:42 PM

बेरमो, सीसीएल कथारा एरिया के जीएम संजय कुमार अपनी टीम के साथ मंगलवार को कथारा वाशरी का निरीक्षण किया. इस क्रम में ऑफिस के निकट जलपान गृह, सुरक्षा ऑफिस, परियोजना ऑफिस के निकट नाली, जर्जर मोटरसाइकिल स्टैंड व लैब कक्षा का निरीक्षण किया. जर्जर स्टोर का कार्यालय, मेन जलपान गृह, हाजिरी घर, मेन बिल्डिंग के निकट शौचालय का भी निरीक्षण किया. जीएम ने विभाग के लोगों को उपरोक्त कार्य को एक माह के अंदर प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किये जाने का निर्देश दिया. कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान एसओसी संजय कुमार, राहुल सिंह व वाशरी के पदाधिकारी के अलावा आरसीएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, परियोजना के सहायक सचिव कमलकांत सिंह, आरआर शॉप के अध्यक्ष रणजीत सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुरेश ठाकुर, छत्रपाल प्रजापति, देवाशीष आस, सुजीत मिश्रा आदि थे.

क्वार्टरों की जर्जर स्थिति से कराया अवगत

आरसीएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे के साथ मंगलवार को कथारा एरिया में सीसीएल की कई कॉलोनियों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और एरिया जीएम को जानकारी दी. सीसीएल कथारा एरिया में प्रत्येक वर्ष आवासों के रखरखाव पर करोड़ों रुपया का खर्च किया जाता है. पिछले तीन वर्ष में गायत्री कॉलोनी में लाखों रुपया का खर्च किया गया. आज भी सीएससी का कार्य चल रहा है. लेकिन कई आवासों की दुर्दशा ऐसी है कि कभी भी जानलेवा घटना हो सकती है. सैनिक विभाग का बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद समस्या यथावत है. कथारा कोलियरी में कार्यरत मो इस्लाम सिराजुल के आवास की छत से पानी का रिसाव होता है. कई आवासों की खिड़की और दरवाजे का छज्जा टूट कर गिर चुका है. श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही जीएम कॉलोनियों का दौरा कर मामले की गंभीरता से अवगत होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है