Bokaro News : एसीसी सदस्यों के साथ जीएम ने की बैठक
Bokaro News : सभी के सहयोग से हासिल किया जायेगा उत्पादन लक्ष्य : जीएम
Bokaro News : सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार की देर शाम एसीसी, वेलफेयर, सेफ्टी सदस्यों के साथ जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर जीएम ने मुख्य रूप से उपस्थित सदस्यों को क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में वर्ष 2024-25 में कोयला एवं ओबीआर वार्षिक निर्धारित लक्ष्य से हुए उत्पादन एवं डिस्पैच की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 25-26 में क्षेत्र को दिये गये उत्पादन लक्ष्य को सभी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने अंत में उत्पादन में सहयोग के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों मजदूर प्रतिनिधियों को बधाई दी. इस अवसर पर जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, जीएम ईएंडएम विपिन कुमार, एसओपी रामानुज प्रसाद,जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, कथारा पीओ डीके सिन्हा, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, कथारा वाशरी पीओ बी.मोहन बाबू, एसओ सिविल संजय कुमार, चंदन कुमार, देवनंदन सिंह, एसके गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं एसीसी सदस्यों में सचिन कुमार,बालेश्वर गोप, इकबाल अहमद, राजू स्वामी, शमसुल हक, पीके विश्वास, कामोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
