Bokaro News : प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, क्षुब्ध प्रेमी ने की खुदकुशी

Bokaro News : परिजनों ने आनन-फानन में किया दाह-संस्कार

By MANOJ KUMAR | March 21, 2025 12:49 AM

Bokaro News : परिजनों ने आनन-फानन में किया दाह-संस्कारBokaro News : प्रेमिका की बेवफाई से क्षुब्ध एक प्रेमी ने बुधवार की रात खुदकुशी कर ली. इसके बाद प्रेमी के घरवालों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का दाह-संस्कार कर दिया. घटना नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के पिपराडीह-टैहरवासीरी गांव की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिपराडीह-टैहरवासीरी निवासी रामेश्वर महतो के 20 पुत्र तेजलाल महतो उर्फ बॉली का एक युवती से लगभग चार साल से प्रेम संबंध था. युवती से तेजलाल महतो शादी करना चाहता था. अंतिम समय में प्रेमिका ने शादी करने से इंकार कर दिया. होली के पूर्व तेजलाल जो कहीं बाहर काम करता था, घर आया था. बुधवार को अपने एक दोस्त के साथ बुध बाजार गया. वहां से देर रात लौटा और कमरा बंद कर सोने चला गया. सुबह उसकी मौत की जानकारी मिली.

पुलिस के पहुंचने पर 90 फीसदी जल चुका था शव : गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे रिश्तेदारों के सहयोग से स्थानीय नदी तट पर तेजलाल के शव को दाह-संस्कार के लिए ले जाया गया. इस मामले की सूचना मिलने पर पेंक-नारायणपुर पुलिस श्मशान घाट पहुंची, तब-तक शव 90 फीसदी जल गया था. इसके बाद पुलिस मृतक के भाई, मां और अन्य परिजनों से पूछताछ कर चली गयी.

पेट दर्द व उल्टी से हुई तेजलाल की मौत :

तेजलाल के परिजनों ने पुलिस को लिखित जानकारी दी है कि बुध बाजार से लौटने के बाद तेजलाल की तबीयत अचानक खराब हो गयी. पेट में दर्द होने लगा तथा उल्टी होने लगी. अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी खोज ही रहे थे कि तब-तक उसकी मौत हो गयी. दूसरी तरफ, थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गयी थी. लेकिन, तब-तक शव पूरी तरह जल चुका था. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है